HISTORY OF BIHAR QUIZ

INTRODUCTION

नमस्कार दोस्तों मैं Dy SP शाहिद इकवाल BPSC 60-62 और BPSC 63 बैच में चयनित हुँ। मैंने BPSC 63 बैच में 39 रैंक प्राप्त की है। मुझे दृढ़ता से लगता है कि शिक्षा हर किसी के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष होनी चाहिए और सामाजिक बाधाओं से परे होनी चाहिए। इस वेबसाइट को बनाने के बारे में मेरा सबसे बुनियादी विचार यह है कि मुफ्त शिक्षा के लिए मेरी धारणाओं का प्रसार किया जाए।

BPSC PRE EXAM के पाठ्यक्रम में बिहार के इतिहास, भूगोल, राजनीति तथा अर्थव्यवस्था से संबंधित विषयों को शामिल किया गया है। यदि हम पिछले वर्षो में BPSC द्वारा पुछे गये प्रश्नो का अवलोकन करे तो हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते है की ऐसे प्रश्नो की संख्या लगभग 30 होती है। इसमें सबसे अधिक महत्ता बिहार के इतिहास की होती है तथा इस विषय से लगभग 8 से 10 प्रश्न BPSC PRE परीक्षा में पूछे जाते रहे है।

history of bihar


HISTORY OF BIHAR QUIZ

दोस्तों इस सीरीज के अंतर्गत मै आप को HISTORY OF BIHAR से सम्बंधित टॉपिक्स के मॉक टेस्ट उपलब्ध कराऊंगा। हम एक-एक करके HISTORY OF BIHAR से सम्बंधित अनेक प्रश्नो का अध्ययन करेंगे। मॉक टेस्ट से आपको आपकी तैयारी के सम्बन्ध में सटीक जानकारी प्राप्त होगी और आप अपने तैयारी के कमज़ोर पक्षों से आसानी से अवगत हो पाएंगे।


इस मॉक टेस्ट में बिहार के प्राचीन, मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास से सम्बंधित प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नो के उत्तर देने का प्रयास करे। मॉक टेस्ट को अंतिम रूप से सबमिट करने के पश्चात आपको, आपके द्वारा प्राप्त अंक और सभी प्रश्नो के सही उत्तर की जानकारी प्राप्त होगी।

Post a Comment

If you have any doubt please let me know. Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post